Last Updated: Monday, October 14, 2013, 19:35
प्रिय सचिन, मैं तीन सितंबर को मुंबई में आपसे मिला था तो आपकी शख्सियत की जिन दो बातों ने मुझे बहुत ज़्यादा प्रभावित किया था, वो थी सादगी और ईमानदारी। उस वक़्त मेरे मन में ख्याल आया था कि सत्ता में बैठे लोग आपकी तरह ही ईमानदार, सादगीपसंद और काम के प्रति ज़ुनूनी हो जाएं तो देश का चेहरा बदल सकता है।