Last Updated: Saturday, June 1, 2013, 12:18
वन डाइरेक्शन स्टार हैरी स्टाइल्स के बारे में खबर है कि वह अपनी मां की शादी में ‘बेस्ट मैन’ बनने वाले हैं। डेली मिरर की खबर के अनुसार, 19 वर्षीय गायक की मां एनी लंबे समय से अपने साथी रहे रॉबिन ट्विस्ट के साथ जीने मरने की कसमें खाने वाली हैं।