Last Updated: Monday, October 14, 2013, 12:11
पूर्व केंद्रीय मंत्री व योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मोहन धारिया का लंबी बीमारी के बाद यहां के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। एक पारिवारिक मित्र ने सोमवार को यह जानकारी दी। धारिया 89 साल के थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी शशिकला, बेटे सुशील व रवींद्र और बेटी साधना श्रॉफ हैं।