Last Updated: Saturday, July 28, 2012, 00:06
स्टार भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह (75 किग्रा) को यहां शुरू हो रही लंदन ओलंपिक की पुरुष मुक्केबाजी स्पर्धा में कड़ा ड्रा मिला है। बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले विजेंदर अपने अभियान की शुरूआत कजाखिस्ताहन के दानाबेक सुझानोव के खिलाफ करेंगे।