Last Updated: Thursday, March 22, 2012, 17:34
राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने दिवंगत गायक भूपेन हजारिका, पूर्व राजनयिक रोनेन सेन, प्रख्यात पेंटर जतिन दास, ध्रुपद के माहिर गुंदेचा बंधु, उद्योगपति प्रिया पॉल सहित 53 लोगों को आज प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया।