Last Updated: Thursday, July 19, 2012, 16:03
सीरिया में दमिश्क और अन्य क्षेत्रों में बुधवार को हुई हिंसा में 200 से अधिक लोग मारे गए।‘सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ का कहना है कि हिंसा में 124 नागरिक, 62 सैनिक और 28 विद्रोही मारे गए हैं। बीते 16 महीने से यहां हिंसा चल रही है।