Last Updated: Thursday, March 13, 2014, 16:44
मलेशिया की वायुसेना ने गुरुवार की सुबह एक लड़कू विमान भेजकर आठ घंटे तक सुबंग, पेनाग, फुकेट और अंडमान सागर के चारों तरफ के क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन मलेशिया एअरलाइंस के शनिवार से लापता विमान का कहीं कोई सुराग हाथ नहीं लगा।