जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य में लोकसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन की हार की पूरी जिम्मेदारी ली और कहा कि मोदी फैक्टर को जो नकार रहे थे उनके लिए यह झकझोरने वाला परिणाम है।
राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर कुल 3 लाख 27 हजार 897 मतदाताओं ने किसी भी प्रत्याशी को वोट नहीं देकर ‘नोटा’ का बटन दबाया।
अमेरिका ने भाजपा को उसकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर आज बधाई दी और कहा कि वह नई भारत सरकार के साथ काम करने को उत्सुक है। व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) ने एक ट्वीट में कहा, अमेरिका भारत के ऐतिहासिक चुनाव में भाजपा को उसकी जीत पर बधाई देता है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के शुरू किये गये देशव्यापी प्रयोग ‘प्राइमरी’ को मध्यप्रदेश में आज तगड़ा झटका लगा, जब इस प्रणाली के तहत तय दोनों कांग्रेस उम्मीदवारों को करारी चुनावी हार झेलनी पड़ी।
ऐतिहासिक जीत में राजग की अगुवाई करने के लिए नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज गठबंधन की भारी जीत को स्पष्ट तथा निर्णायक नेतृत्व के लिए मजबूत जनादेश बताया।
लोकसभा चुनाव परिणामों के बीच शेयर बाजारों में उछाल के कारण बाजार पूंजीकरण के लिहाज से निवेशकों का धन आज एक लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गया।
बिहार में वर्तमान लोकसभा चुनाव का परिणाम नेताओं के रिश्तेदारों के लिए मिला-जुला रहा जहां लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी और उनकी पुत्री मीसा भारती चुनाव हार गई, वहीं लोजपा के रामविलास पासवान खुद, पुत्र और भाई ने चुनाव में जीत दर्ज की।
आम चुनाव समाप्त होते ही रेलवे ने यात्री किरायों में 14.2 प्रतिशत और माल भाड़े में 6.5 प्रतिशत वृद्धि की आज घोषणा की। किराए भाड़े की नई दरें 20 मई से लागू होंगी।
नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा की ऐतिहासिक जीत से उत्साहित अमेरिका में उसके समर्थकों ने आज तीन दिन की जीत का जश्न मनाने का आह्वान किया और इस दौरान वे अपने घरों, सामुदायिक केंद्रों एवं मंदिरों में दीप जलाएंगे।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को संसदीय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बधाई दी। नवाज शरीफ ने नरेन्द्र मोदी को फोन किया और चुनाव में शानदार जीत पर उन्हें बधाई दी। शरीफ ने मोदी को पाकिस्तान आने का भी न्यौता दिया। इसके अलावे बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे, ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन समेत देशभर के नेताओं ने लोकसभा चुनाव में जबरदस्त जीत पर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को आज बधाई दी।
16वीं लोकसभा के चुनाव में नरेंद्र मोदी के नाम की ऐसी सुनामी चली, जिसका अनुमान संभवत: किसी ने नहीं लगाया था। हां, यह जरूर था कि देश भर में मोदी की लहर है और उनकी अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी का डंका बजेगा। लेकिन बीजेपी नेता का ऐसा जादू चला कि कई बड़े बड़े सूरमा धाराशायी हो गए।
जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन के लिए लोकसभा चुनाव के परिणाम गहरा सदमा पहुंचाने वाले साबित हुए हैं जहां उसके फारूक अब्दुल्ला और गुलाम नबी आजाद जैसे कद्दावर नेता साफ हो गए।
भाजपा की शानदार जीत के बाद शुक्रवार देर शाम अहमदाबाद में आयोजित विजय रैली को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह जनता के भरोसे को टूटने नहीं देंगे और 21वीं सदी को भारत का बना देंगे।
विश्व के सबसे बड़े चुनावों में नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में लोकसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के बाद ‘मैन ऑफ दी मोमेंट’ बने मोदी के ट्विट ने भारत के सर्वाधिक शेयर किए गए ट्वीट का इतिहास रच दिया है।
दुनिया के महानतम संतों में शुमार होनेवाले स्वामी विवेकानंद को वेद की एक सूक्ति बड़ी प्रिय थी और इसका जिक्र उन्होंने युवाओं को प्रेरित करने के लिए बार-बार किया है।
तमिल फिल्मों के महानायक रजनीकांत ने लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के लिए भाजपा नेता नरेंद्र मोदी और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को बधाई दी।
आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को उनकी जीत पर बधाई दी और परिणाम को उनके पक्ष में ‘जनता का फैसला’ बताया।
लोकसभ चुनाव 2014 में मिली हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि वह चुनाव में मिली हार को स्वीकार करती हैं। साथ ही सोनिया ने चुनाव जीतने के लिए भाजपा को बधाई दी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी सिद्धांतों से समझौता नहीं करेगी।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में सपा सरकार जनविश्वास खो चुकी है, इसलिए नैतिकता के आधार पर उसे इस्तीफा देकर प्रदेश में दोबारा चुनाव कराने चाहिए।
लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी को जबरदस्त जीत की ओर बढ़ाने वाली तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि ऐसे हालात ही नहीं हैं जो केंद्र सरकार में अन्नाद्रमुक की भागीदारी की ओर इशारा करते हों।
आम चुनाव 2014