बिहार में पल-पल बदलते राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच जनता दल (यूनाइटेड) के विधायकों का एक धड़ा जहां एकबार फिर नीतीश कुमार को नेता बनाने पर अड़ा है, वहीं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने जद (यू) को समर्थन देने के मामले में जद (यू) के किसी नेता के साथ संपर्क से इंकार किया है।
मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव लड़ने वाले कुल 378 उम्मीदवारों में से 318 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। इनमें आम आदमी पार्टी के सभी 29 प्रत्याशी शामिल हैं।
लोकसभा चुनाव में भाजपा के जबर्दस्त प्रदर्शन से देश के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्र में राजनीति परिदृश्य बदल गया है जहां कांग्रेस के साथ सपा, बसपा, नेकां, जदयू और राकांपा जैसे क्षेत्रीय दलों का प्रभाव समाप्त होता दिखा रहा है।
लोकसभा चुनावों में भाजपा की बड़ी जीत से उत्साहित दिल्ली भाजपा प्रमुख हषर्वर्धन ने रविवार को कहा कि पार्टी शहर में निकट भविष्य में किसी भी समय विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है। इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव में पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने का भरोसा भी जताया।
डीएमके के वरिष्ठ नेता एमके स्टालिन ने रविवार को इस्तीफा दे दिया। जानकारी के अनुसार, स्टालिन ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया है। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की जिम्मेवारी लेते हुए उन्होंने इस्तीफा देने का निर्णय लिया।
हाल में सम्पन्न हुए हुए लोकसभा चुनाव में कई कांग्रेस नेताओं के बेटे और बेटियां अपने पारिवारिक राजनीतिक गढ़ को कायम रखने में नाकाम रहे। पार्टी का अब तक का यह ऐतिहासिक निराशाजनक प्रदर्शन रहा। इस चुनाव में पार्टी 543 सीटों में से केवल 44 सीटों तक सिमट कर रह गयी।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की नयी दिल्ली लोकसभा सीट पर 54 सालों के लंबे अंतराल के बाद किसी महिला उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। 16वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में इस बार इस सीट पर भाजपा की युवा नेता मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन को मात दी है।
गुजरात में नरेंद्र मोदी का उत्तराधिकारी चुनने की कवायद तेज हो गई है। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली भारी जीत के बाद मोदी अब देश के अगले प्रधानमंत्री बनने की राह पर है। ऐसे में गुजरात के मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली हो जाएगी। इसी के मद्देनजर गुजरात के नए मुख्यमंत्री का चुनने की प्रक्रिया तेज हो गई है और बीजेपी के पर्यवेक्षक ओम माथुर रविवार को गुजरात पहुंच गए।
सोलहवीं लोकसभा में चुने गए लगभग 75 फीसदी सांसदों के पास कम से कम स्नातक की डिग्री है जबकि 10 फीसदी सांसद सिर्फ दसवीं पास हैं। यह संख्या 15वीं लोकसभा से कुछ कम है क्योंकि उसमें 79 फीसदी सांसदों के पास स्नातक की डिग्री थी।
लोकसभा चुनाव में इस बार पहली बार मतदान करने वाले करीब 2.31 करोड़ युवा मतदाताओं पर राजनीतिक दलों की पैनी नजर थी और चुनाव में भाजपा को कांग्रेस के मुकाबले युवाओं का समर्थन अधिक प्राप्त हुआ।
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएमईएसी) के चेयरमैन सी रंगराजन सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस्तीफा सौपेंगे। रंगराजन ने कहा कि मैं सोमवार को प्रधानमंत्री से भेंट करूंगा। मुझे उनसे बात करनी है और उसके बाद मैं इस्तीफा दूंगा।
बिहार में तेजी से घट रही राजनीतिक घटनाओं के बीच जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव रविवार को सुबह दिल्ली से पटना पहुंचे। उन्होंने पटना पहुंचने के बाद कहा कि शाम चार बजे विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें विधायक अपना नेता चुनेंगे।
लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है और इसके साथ ही रूपहले पर्दे व संगीत जगत की कई हस्तियां चुन कर संसद पहुंच गई हैं। हेमा मालिनी, मुन मुन सेन, किरण खेर, विनोद खन्ना, मनोज तिवारी, परेश रावल, बाबुल सुप्रियो लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कराने में कामयाब रहे हैं।
लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे को ‘ड्रामा’ बताया और दावा किया कि जेडीयू में अंदरुनी बगावत थी और उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा था। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार के लोगों ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद और जेडीयू दोनों को खारिज कर दिया है और बिहार में अगली सरकार राजग की बनेगी जिसमें उनकी पार्टी एक सहयोगी दल होगी।
चुनाव आयोग रविवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 16वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों की आधिकारिक सूची सौंप सकता है। सूत्रों ने कहा कि सभी 543 सांसदों के नाम वाली सूची के रविवार सुबह आधिकारिक गजट में प्रकाशित होने की संभावना है और इसके बाद इसे मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत के नेतृत्व वाले आयोग के तीन सदस्यीय दल द्वारा राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा।
नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में लोकसभा चुनाव पार्टी को मिली सभी 26 सीटों में से चार पर महिलाओं का कब्जा है। विभिन्न दलों ने राज्य से 15 महिला उम्मीदवारों को उतारा था तथा भाजपा की दर्शना जारदोश, भारती शियाल, पूनम मदाम और जयश्री पटेल भी उन्हीं में से हैं।
भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी ने शनिवार को काशी की जनता से वादा किया कि वह उनके साथ लंबा रिश्ता रखेंगे और वह यहां से अपनी चुनावी जीत को ‘केवल पांच साल के अनुबंध’ के तौर पर नहीं देखते हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद सूबे की राजनीति गरमा गई है। बदलते घटनाक्रम के बीच जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के विधायकों की बैठक रविवार शाम चार बजे होगी। जेडीयू विधायक दल की बैठक में नए नेता के नाम का चयन किया जाएगा। इस बात की संभावना है कि सूबे के अगले मुख्यमंत्री के लिए नए नेता का चयन किया जाएगा।
दिल्ली में फिर सरकार बनाने के लिए अप्रत्याशित घटनाक्रम सामने आने लगे हैं। दिल्ली में एक बार फिर से सरकार बनाने के लिए कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि इस बारे में अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्र में नई सरकार बनाने के दिशा में प्रयास तेज कर दिए हैं। एनडीए के भावी पीएम नरेंद्र मोदी आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे। समझा जाता है कि इस बैठक में कैबिनेट में शामिल किए जाने वालों पर चर्चा की जाएगी। शनिवार को भाजपा के संसदीय बोर्ड की बैठक हुई थी।
आम चुनाव 2014