चार वाम दलों ने पश्चिम बंगाल में चुनावों में करीब 3200 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराए जाने की मांग की। वाम दलों ने राष्ट्रव्यापी विरोध के तहत आज यहां अपनी मांगों के समर्थन में जंतर मंतर पर एक रैली आयोजित की।
ऐसे में जबकि सभी ‘एग्जिट पोल’ 2014 के आम चुनाव में भाजपा की जीत दिखा रहे हैं, ब्रिटेन के विपक्षी दल लेबर पार्टी ने नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर उनके साथ काम करने की इच्छा जतायी है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने लोकसभा चुनाव में विजयी प्रत्याशियों पर हमले की आशंका जताते हुए उनकी, खासकर अतिविशिष्ट प्रत्याशियों की सुरक्षा पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिये हैं।
भाजपा ने कांग्रेस के ‘प्रथम परिवार’ को निशाने पर लेते हुए आज सत्तारूढ दल से सवाल किया कि क्या उसमें चुनावी जंग में नरेन्द्र मोदी से राहुल गांधी के नेतृत्व की हार होने की सच्चाई को स्वीकार करने की ताकत है।
केंद्र में सरकार बनने की संभावना से उत्साहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने संभावित सरकार और पार्टी से संबंधित मुद्दों पर आपस में चर्चा शुरू कर दी है।
लोकसभा चुनाव के नतीजे ऐलान होने से पहले ही बीजेपी खेमे में हलचल बढ़ गई है और नेताओं के बीच मुलाकातों का दौर लगातार जारी है।
ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के नेता नवीन पटनायक ने केंद्र में सरकार के गठन के लिए राजग को समर्थन देने के मुद्दे पर बुधवार को अपने पत्ते नहीं खोले।
कानपुर नगर और अकबरपुर लोकसभा की दोनों सीटों की 16 मई को होने वाली मतगणना की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी तरह से कर ली है।
लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पूरे देश को 16 मई को होने वाली मतगणना का इंतजार है। देश की राजधानी दिल्ली में 82 लाख वोटों की गिनती सात मतगणना केंद्रों पर होगी, जहां दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की सात कंपनियों के 7,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी के चाहने वाले उन्हें प्रधानमंत्री की कुर्सी पर देखने के लिए अजब-गजब के कारनामे कर रहे हैं। उप्र के मुजफ्फरनगर जिले में ऐसा ही एक वाकया सामने आया है।
अगली सरकार बनने से पहले भाजपा से नजदीकी बढ़ाने की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए राकांपा ने आज कहा कि वह संप्रग में है और संप्रग में बनी रहेगी। इससे एक दिन पहले राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल की ‘स्थिर’ सरकार संबंधी टिप्पणी से भाजपा और राकांपा के बीच गठबंधन के बारे में अटकलें लगने लगी थी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने बधवार को कहा कि वरिष्ठ नेता एल.के.आडवाणी की भूमिका पर पार्टी उचित समय पर उचित फैसला करेगी।
भाजपा ने कहा कि चुनाव पूर्व गठबंधन का हिस्सा नहीं रहा कोई भी दल यदि उसे अपना समर्थन देना चाहता है तो उसके लिए पार्टी के दरवाजे खुले हैं , हालांकि गठबंधन को लोकसभा चुनाव में बहुमत प्राप्त हो जायेगा।
भाजपा की महाराष्ट्र शाखा की कार्यकारिणी समिति की आज मुंबई में बैठक होगी जिसमें राज्य में लोकसभा चुनावों के बाद की स्थिति का जायजा लिया जाएगा।
लोकसभा चुनावों की काउंटिंग से पहले एग्जिट पोल के नतीजों से उत्साहित बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को पूरा भरोसा है कि केन्द्र में एनडीए की अगुवाई में सरकार बनेगी।
विभिन्न एजेंसियों के एक्जिट पोल के रुझान के बाद देश में भारतीय जनता पार्टी की अगली सरकार बननी तय है। ऐसे में बीजेपी भी यह मानकर चल रही है कि उनकी अगुवाई में एनडीए की ही सरकार बनेगी और चुनाव बाद की रणनीति पर मंथन पार्टी के भीतर शुरू हो गई है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने साफ किया है कि बीजेपी में कोई भी रूठा या नाराज नहीं है और वरिष्ठ नेताओं की पार्टी में हमेशा से कद्र होती रही है। उन्हें लेकर पार्टी में कोई दुविधा नहीं है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह बुधवार को एक बार फिर विवादित बयान देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को कुछ लोग रोकने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी को रोकने की कोशिश करने वालों की राजनीति का मक्का मदीना पाकिस्तान में है। ऐसे लोग पाकिस्तान और आतंकवाद परस्त हैं और इनकी जगह पाकिस्तान में होनी चाहिए। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सभी आतंकी एक ही धर्म के नहीं हैं।
बीजद के एक वरिष्ठ नेता ने केंद्र में सरकार गठन में राजग को अपनी पार्टी का सशर्त समर्थन देने का संकेत दिया। बीजद के मुख्य सचेतक प्रभात त्रिपाठी ने एक समाचार चैनल से मंगलवार को कहा कि समूचे देश की राय को ध्यान में रखते हुए केंद्र में राजग को सशर्त समर्थन प्रदान करने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
आम चुनाव 2014 के लिए मतों की गिनती का काम 16 मई को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा। यह जानकारी निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को दी। आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि मतों की गिनती का काम ठीक 8 बजे सुबह शुरू हो जाएगा और शीघ्र ही रुझान आने लगेंगे।
आम चुनाव 2014