मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संजय निरूपम ने हार के बाद इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए।
कांग्रेस ने उन खबरों को ‘महज अटकलबाजी’ करार देकर खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी पार्टी की करारी हार के मद्देनजर सोमवार को बुलाई गई सीडब्ल्यूसी बैठक में इस्तीफा देने की पेशकश कर सकते हैं।
कांग्रेसी नेता कमलनाथ ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद उन्हें इस्तीफा देने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने हालांकि कहा कि पार्टी को आत्मनिरीक्षण और खुद को चुस्त-दुरूस्त करना चाहिए।
लोकसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने आज सद्भाव दिखाते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के लिए गुलदस्ता भेजा।
चीन ने आज उम्मीद जताई कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनने जा रही सरकार के तहत भारत के साथ संबंधों को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही उसने कहा कि वह द्विपक्षीय सबंध को विकसित करने को अधिक महत्व देता है।
लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की शानदार जीत का डंका दुनिया भर की मीडिया में भी बज रहा है। पाकिस्तान से अमेरिका तक हर देश की मीडिया में भाजपा की जीत लेकर तरह-तरह का विश्लेषण किया गया है।
देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का मत प्रतिशत 20 प्रतिशत के नीचे पहुंच गया हो। दूसरी ओर भाजपा 30 फीसदी के आंकड़े को पार कर गई है।
गुजरात सरकार ने लोकसभा चुनावों में भाजपा की जबर्दस्त जीत के बाद जल्द ही प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री के तौर पर विदाई देने के लिए 21 मई को विधानसभा के एक विशेष सत्र बुलाया है।
ओडिशा में भारी जीत हासिल कर बीजू जनता दल ने लोकसभा चुनाव का रूख अपनी तरफ मोड़ लिया है। यहां बीजद ने 21 सीटों में से 20 सीट हासिल की हैं।
लोकसभा चुनाव में जदयू की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद से और मंत्रिमंडल से इस्तीफे के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आज कहा कि वह बिहार के राजनीतिक हालात पर नजर रखे हुए है। लालू ने कहा कि अन्य लोगों की तरह उनके (नीतीश) इस्तीफे के बारे में उन्हें पता चला है।
लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक नोटा का इस्तेमाल उत्तर प्रदेश में हुआ, जहां करीब छह लाख मतदाताओं ने अपने क्षेत्रों में सभी उम्मीदवारों को नकारते हुए ‘नोटा’ का बटन दबाया।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 15वीं लोकसभा को भंग करने की आज सिफारिश की। आजाद भारत के इतिहास में इस लोकसभा के सत्र सबसे अधिक बाधित रहे और काफी समय बर्बाद गया।
असम में लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के लिए अपने भीतर के घमंड और आत्मसंतोष एवं आत्मसंतोष को जिम्मेदार करार देते हुए मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने आज कहा कि वह एक हफ्ते के भीतर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वह उनकी सरकार और अपने राज्य के बीच सार्थक सहयोग को लेकर उत्सुक हैं।
विभिन्न एजेंसियों द्वारा कराये गये एग्जिट पोल में से एक को छोड़कर ज्यादातर गलत साबित हुए। उक्त एजेंसी ने राजग के लिए 340 सीटें और भाजपा के लिए 291 सीट मिलने का अनुमान लगाकर सबको चौंका दिया था।
सोलहवीं लोकसभा में मुसलमानों का प्रतिनिधित्व सबसे कम होगा। केवल 20 मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव जीत पाये हैं। उत्तर प्रदेश में 80 सीटें हैं लेकिन एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं जीत पाया।
बसपा, द्रमुक और नेशनल कांफ्रेंस जैसे बड़े बैनर वाली पार्टियों सहित 1,650 से अधिक राजनीतिक दलों का लोकसभा चुनाव में खाता तक नहीं खुल पाया, जबकि भाजपा शानदार जीत हासिल कर केंद्र में सरकार बनाने पहुंची है।
लोकसभा चुनाव 2014 और 16वीं लोकसभा में दलीय स्थिति इस प्रकार है।
लोकसभा चुनाव में मायावती की बसपा और तमिलनाडु की द्रमुक ने अच्छी खासी संख्या में वोट हासिल किए लेकिन इसे सीटों पर जीत के रूप में परिवर्तित करने में विफल रहे जबकि कई दलों ने अपेक्षाकृत कम वोट प्राप्त की सीटों पर जीत हासिल की।
उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के लिये सुरक्षित सभी 17 सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया है और उनमें से 12 सीटों पर दूसरे स्थान पर रही बसपा समेत सभी प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी उससे मीलों पीछे रहे।
आम चुनाव 2014