ओडिशा में भारी जीत हासिल कर बीजू जनता दल ने लोकसभा चुनाव का रुख अपनी तरफ मोड़ लिया है। यहां बीजद ने 21 सीटों में से 20 सीट हासिल की हैं। कांग्रेस को यहां एक भी सीट नहीं मिली हैं जबकि भाजपा एक सीट पाने में सफल रही।
शहर में जीत दर्ज करने के एक दिन बाद देश के भावी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी का दौरा किया तथा काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर गंगा आरती में भाग लिया।
लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक विजय के बाद भाजपा संसदीय बोर्ड की शनिवार को पहली बैठक हुई जिसमें अन्य मुद्दों के अलावा सरकार गठन के बारे में चर्चा हुई।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को लोकसभा चुनाव में पार्टी का खाता नहीं खुलने के लिए भाजपा समेत तमाम विरोधी दलों के ‘घिनौने हथकंडों’ को जिम्मेदार ठहराया। मायावती ने पार्टी को मिली शिकस्त के लिए मुस्लिम, अन्य पिछड़ा वर्ग और अगड़ी जाति के लोगों के गुमराह होने और भाजपा द्वारा चुनाव को साम्प्रदायिक रंग दिये जाने को जिम्मेदार ठहराया।
तमिलनाडु में लोकसभा चुनावों में द्रमुक, कांग्रेस, डीएमडीके और भाजपा को पीछे छोड़ते हुए अन्नाद्रमुक ने 39 सीटों में से 37 पर जीतकर 21.3 फीसदी ज्यादा वोट हासिल किया। चिर प्रतिद्वंद्वी द्रमुक और कांग्रेस का सफाया करते हुए मुख्यमंत्री जे जयललिता ने कुल 44.3 प्रतिशत वोट हासिल किया जबकि 2009 में 23 प्रतिशत वोट मिले थे। पिछले आम चुनाव में पार्टी को नौ सीटें ही मिली थी।
एक ओर जहां कोसी नदी को बिहार के लिए शोक कहा जाता है, वहीं दूसरी ओर यह भी कहा जाता है कि कोसी नदी ऊपर से जितनी शांत रहती है, अंदर से उसकी धारा उतनी ही तेज होती है। इस तरह कोसी क्षेत्र की राजनीति भी अंदर से तेज होती है, जिसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल होता है।
त्रिपुरा पूर्व (अनुसूचित जनजाति) निर्वाचन क्षेत्र से माकपा के जितेंद्र चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सचित्र देबबर्मा को 4,84,358 मतों के अंतर से करारी शिकस्त दी।
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने गुजरात में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी 26 लोकसभा सीट जीत ली तथा कांग्रेस अपने चुनावी इतिहास में पहली बार राज्य में एक भी सीट नहीं जीत पाई। गुजरात में भाजपा के 24 प्रत्याशी एक लाख मतों के अधिक अंत से जीते हैं।
‘मोदी लहर ’ पर सवार और सत्ताविरोधी कारण को भुनाते हुए भाजपा-शिवसेना नीत गठबंधन ने महाराष्ट्र में शानदार जीत कर कांग्रेस.राकांपा गंठबंधन को शिकस्त दी और राज्य की 48 में से 42 सीटें अपने नाम कर लीं।
भारत के अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा एक ऐसे व्यक्ति की असाधारण गाथा है जिसकी विरोधियों ने जितनी लानत मलामत की उतना ही उसके समर्थकों ने उसे चाहा। जिसके समर्थकों का कहना है कि एक वही हैं जो देश को झंझावातों से निकाल ले जाएगा।
लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अपने दम पर बहुमत हासिल करने और वाराणसी लोकसभा सीट से भारी जीत के बाद बीजेपी के महानायक नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी जाएंगे। सांसद के तौर पर निर्वाचित होने के बाद मोदी यहां पहली बार आ रहे हैं। बीजेपी नेता के दौरे से पूर्व शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को राष्ट्र के नाम अपने संदेश में कहा कि देश का सेवा करने का उन्हें सौभाग्य मिला। मनमोहन सिंह ने कहा कि वह नई सरकार के लिए शुभकामनाएं दीं। मनमोहन सिंह ने कहा कि उनकी शुभकामना है कि नई सरकार अपने कामकाज में सफल हो। मनमोहन सिंह आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अपना इस्तीफा सौंप देंगे।
16वें लोकसभा चुनाव में देशभर में करीब 60 लाख मतदाओं ने उपरोक्त में से कोई भी नहीं (नोटा) का विकल्प चुना और पुडुचेरी में सबसे अधिक ने इसका इस्तेमाल किया। रात ग्यारह बजकर दस मिनट तक अद्यतन डेटा के अनुसार कुल पडे मतों में से 11 फीसद नोटा के मत यानि 5978208 मत थे।
नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने से पहले की औपचारिकता पूरी करने के लिए भाजपा संसदीय दल 20 मई को होने वाली अपनी बैठक में उन्हें अपना नेता चुनेगा।
नई सरकार के गठन की कवायद में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की शनिवार को बैठक होने जा रही है और इसमें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से 15वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की जाएगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार रात नरेंद्र मोदी को टेलीफोन करके उन्हें लोकसभा चुनावों में शानदार जीत की बधाई दी और उन्हें द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए आपसी सहमति वाले समय पर अमेरिका का दौरा करने का न्यौता दिया।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शनिवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अपना इस्तीफा सौंप देंगे। सिंह आज राष्ट्र को भी संबोधित करेंगे।
लोकसभा चुनाव 2014 में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आज दिल्ली पहुंच रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में आए। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) भाजपा के `ध्रुवीकरण` का खेल रोक नहीं सकी।
भाजपा की मुस्लिम छवि और बिहार के मुखर नेता शाहनवाज हुसैन भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव में पराजित रहे। हुसैन को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी शैलेश कुमार ने करीब 9000 मतों से पराजित किया।
आम चुनाव 2014