Last Updated: Saturday, June 9, 2012, 00:35
केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने माकपा के इस आरोप को आज खारिज कर दिया कि मार्क्सेवादी बागी और रिवोल्युशनरी माक्र्सीस्ट पार्टी के नेता टीपी चंद्रशेखरन की हत्या के सिलसिले में इस वामपंथी पार्टी के खिलाफ मामला दर्ज करा कर यूडीएफ सरकार ‘राजनीतिक बदले की भावना’ से काम कर रही है।