Last Updated: Friday, July 6, 2012, 14:57
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आने वाली फिल्म `कॉकटेल` में बिकनी पहने नजर आएंगी लेकिन इसके बावजूद उनका कहना हैं कि भारतीयों पर बिकनी नहीं फबती है। दीपिका (26) ने कहा कि मैं समझती हूं कि भारतीयों पर किसी कारणवश बिकनी नहीं फबती। अगर हम इसे पहनना चाहते हैं, तो भारतीय होने के नाते हमें इस पर थोड़ी अतिरिक्त मेहनत करनी होगी।