Last Updated: Sunday, March 24, 2013, 19:41
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) इस बात से चकराया हुआ है कि सहारा समूह से निवेशकों की सूचना के संबंध में ट्रकों में भर भर कर आए टनों दस्तावेज की छंटाई तथा सत्यापन का विशाल काम कैसे किया जाए। बाजार नियामक सेबी ने इन दस्तावेजों को एक विशाल गोदाम में रखवा दिया है जहां स्वचालित रोबोटिक प्रणाली लगी है और स्टोरेज वॉल्ट की व्यवस्था है।