Last Updated: Wednesday, November 9, 2011, 13:43
आईसीआईसीआई बैंक की मुख्य कार्याधिकारी को फार्च्यून पत्रिका ने भारत के व्यावसायिक क्षेत्र की सबसे शक्तिशाली महिला करार दिया है जबकि सन टीवी नेटवर्क की संयुक्त प्रबंध निदेशक कावेरी कलानिधि को सबसे अधिक तनख्वाह पाने वाली महिला बताया है जिनका सालाना वेतन 1.3 करोड़ डालर है।