Last Updated: Monday, January 16, 2012, 13:06
सस्ता टैबलेट लैपटाप ‘आकाश’ के संबंध में इसकी निर्माता कंपनी डाटाविंड के साथ कई समस्याओं के बीच सरकार ने सोमवार को कहा कि कंपनी के साथ करार जारी रहेगा और पहली खेप के लिए निर्धारित एक लाख में से शेष बचे 70 हजार टैबलेट के उन्नत संस्करण की आपूर्ति डाटाविंड करेगी। उन्नत संस्करण आकाश-2 अप्रैल तक उपलब्ध होगा।