Last Updated: Friday, August 16, 2013, 12:49
मशहूर सामाजिक हस्ती किम कार्डेशियन अभी तक गर्भावस्था से बढ़ा वजन कम रही हैं इसलिए उन्होंने सार्वजनिक रूप से बाहर आने से मना कर दिया है। `यूएस वीकली` साप्ताहिक पत्रिका के मुताबिक 32 वर्षीया किम ने 15 जुलाई को अपने प्रेमी कान्ये वेस्ट की बेटी को जन्म दिया था। किम ने फैसला किया है कि वह बाहर तभी आएंगी, जब पहले जैसी आकर्षक दिखने लगेंगी।