Last Updated: Friday, March 14, 2014, 00:40
मलेशियाई अधिकारियों ने गुरुवार को उन खबरों को खारिज किया जिसमें कहा गया है कि मलेशिया एअरलाइन्स का लापता विमान आखिरी बार संपर्क होने के बाद भी कुछ समय तक उड़ान भरता रहा। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की खबरें `सही नहीं हैं।` यहां तक कि अंतर्राष्ट्रीय तलाशी अभियान के जारी रहने के बीच शनिवार से लापता विमान का छठे दिन भी सुराग नहीं मिल पाया।