Last Updated: Tuesday, October 9, 2012, 18:34
मोक्षधाम के रूप में चर्चित बिहार के गया जिला के विष्णुपद मंदिर के समीप फल्गू नदी किनारे बने घाट पर आज समाज सेवी सुरेश नारायण ने दिवंगत सुपर स्टार राजेश खन्ना, आजाद हिंद फौज की महिला कैप्टन लक्ष्मी सहगल, चांद पर पहला कदम रखने वाले नील आर्म स्ट्रांग और डेयरी आंदोलन के प्रणेता वर्गीज कुरियन सहित कई अन्य चर्चित लोगों तथा दुर्घटनाओं में मरे अनाम लोगों का आज पिंडदान किया।