Last Updated: Wednesday, April 4, 2012, 12:03
ओडिशा के मलकानगिरि जिले में बुधवार को कए शीर्ष माओवादी ने पुलिस के सामन आत्मसमर्पण किया। मलकानगिरि के पुलिस अधीक्षक अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि पापुलर माओवादी दलाम के एरिया कमांडर संन्यासी पुजारी (35) ने 11 साल तक माओवादी गतिविधियों में शामिल रहने के बाद आत्मसमर्पण कर दिया।