Last Updated: Thursday, December 5, 2013, 20:20
सहकर्मी महिला पत्रकार के साथ यौन र्दुव्यवहार के आरोपी तहलका पत्रिका के संपादक तरुण तेजपाल के मामले की सुनवाई त्वरित अदालत में एक महिला न्यायाधीश द्वारा की जाएगी, वहीं तेजपाल ने जोर देते हुए कहा है कि दोनों के बीच जो कुछ हुआ, वह ‘आपसी सहमति से’ हुआ।