Last Updated: Thursday, January 24, 2013, 20:52
आंध्रप्रदेश में आदिलाबाद जिले की एक अदालत ने मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन :एमआईएम: के विधायक अकबरूद्दीन के जमानत अनुरोध को खारिज कर दिया जिन पर पिछले साल यहां नफरत फैलाने वाले कथित भाषण देने को लेकर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है।