Last Updated: Thursday, June 20, 2013, 00:25
पिछले दिनों जिया खान की मौत को लेकर बहुत कुछ पढ़ा, देखा, सुना तब एक ही ख्याल रह-रह कर मन में आया कि आखिर क्या वजह हो सकती है कि हमारी युवा पीढ़ी इतनी संवेदनशील या शायद यहां कमजोर शब्द का इस्तेमाल करना ज्यादा ठीक होगा, हो गयी है।