Last Updated: Tuesday, April 3, 2012, 17:30
पूरी दुनिया से जुड़ने और समाचार जानने के आज तो हमारे पास ढेरों साधन मौजूद हैं। अखबार, रेडियो, टेलीविजन और इण्टरनेट। इसी तरह व्यक्तिगत तौर पर एक दूसरे के समाचार जानने के भी आज कई साधन और विकल्प हमारे पास हैं। टेलिफ़ोन, मोबाइल फ़ोन, एस एम एस, नेट चैटिंग। बस मोबाइल पर उंगलियां घुमाइये और सैकड़ों,हजारों मील दूर बैठे अपने किसी भी दोस्त, रिश्तेदार से बात कर लीजिये।