Last Updated: Thursday, February 7, 2013, 23:35
एक करोड़ डॉलर का इनामी होने के बावजूद लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक हाफिज मोहम्मद सईद पकिस्तान में बेखौफ रह रहा है। सईद के आतंकवादी गिरोह ने ही 2008 में मुंबई पर हमले किए थे जिसमें कई लोगों की जानें गईं। न्यूयार्क टाइम्स के मुताबिक लाहौर में रहने वाले सईद ने कहा कि मैं एक आम आदमी की तरह घूमता हूं। यही मेरा अंदाज है।