Last Updated: Thursday, March 6, 2014, 22:30
तमिलनाडु में लोकसभा चुनावों के लिए सीटों के तालमेल को अंतिम रूप देने में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के ‘रुख’ से नाराज भाकपा एवं माकपा ने आज जयललिता नीत पार्टी के साथ अपना करीब एक महीना पुराना गठबंधन समाप्त कर दिया। सीटों के आवंटन के मुद्दे पर सहमति में देरी के बीच दोनों वाम दलों के नेताओं ने मशविरा करने के बाद चुनावी समझौता समाप्त करने का फैसला किया।