आम आदमी पार्टी (आप) की शुरुआती उपलब्धियों पर देखे गए अतिउत्साह से उलट शुक्रवार को कार्यालय पर शांत और चिंतनशील माहौल देखा गया।
भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को सुरक्षा देने के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की टीम गांधीनगर रवाना हो गई है। मोदी वाराणसी और वडोदरा दोनों जगहों से चुनाव जीत गए हैं। मोदी के चुनाव जीतते ही एसपीजी की टीम शुक्रवार को गांधीनगर के लिए रवाना हो गई। मोदी इस समय गांधीनगर में मौजूद हैं। मोदी अपनी मां से मिलने जाने वाले हैं। इसके अलावा उनका आज रोडशो करने का भी कार्यक्रम है।
लोकसभा चुनाव की मतगणना के शुरूआती रूझान में कांग्रेस की भारी पराजय के आसार के बीच पार्टी ने आज स्वीकार किया कि उसका प्रदर्शन निराशजनक नजर आ रहा है और कहा कि वे जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं ।
जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रूझानों में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सीटें घटने के जो संकेत आ रहे हैं, वे कल्पनाओं से कहीं अधिक खराब हैं।
कांग्रेस नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव में जनादेश और हार को स्वीकार करती है।
पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह गाजियाबाद से चुनाव जीत गए हैं। भाजपा के प्रत्याशी वीके सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार राजबब्बर को हराया। वीके सिंह ने 40 हजार से अधिक मतों से राजबब्बर को शिकस्त दी है। आप पार्टी ने इस सीट पर शाजिया इल्मी को उतारा था। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा था लेकिन वीके सिंह ने बाजी मार ली है।
आम चुनाव में पार्टी के मजबूत प्रदर्शन से उत्साहित भाजपा ने कहा कि देश की जनता ने वंशवाद के शासन को नकारा है और कड़ी मेहनत को स्वीकार किया है ।
लोकसभा चुनाव की मतगणना में अभी तक आए रुझान में बीजेपी गठंधन तीन सौ से अधिक सीटों पर आगे है। केंद्र में अब नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार बननी तय है। भारी जीत की आहट से बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।
लोकसभा चुनाव 2014 के रुझानों की घोषणा के तुरंत बाद वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने फोन कर नरेंद्र मोदी को बधाई दी।
राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) अध्यक्ष अजित सिंह शुक्रवार को लोकसभा चुनाव हार गए हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात में रोड शो करेंगे।
बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी वडोदरा से चुनाव जीत गए हैं।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने शुक्रवार फोन कर पार्टी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को बधाई दी। राजनाथ ने रुझानों में भाजपा की बड़ी जीत पर बधाई दी।
बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की मां ने हीरा बा ने एनडीए गठबंधन को रुझानों में मिल रही जीत पर खुशी जताई है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कहा कि ऐसा लग रहा है कि पार्टी को लोकसभा में पूर्ण बहुमत मिल जाएगा। भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि हम सार्थक, स्पष्ट बहुमत प्राप्त करेंगे।
लोकसभा चुनाव 2014 के परिणामों की घोषणा के तुरंत बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। चुनाव बाद पार्टी की रणनीति को लेकर सिंह गत दो दिनों में पार्टी और आरएसएस के नेताओं के साथ बैठक कर चुके हैं।
चमक-दमक भरी जिंदगी और विलासिता से दूर भारतीय सिनेमा के कुछ चर्चित चेहरे हेमा मालिनी, गुल पनाग, मुनमुन सेन, किरण खेर, नगमा और चिरंजीवी आम चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। ये सभी संसद पहुंचेंगे या नहीं, यह शुक्रवार को तय होगा।
16वीं लोकसभा के लिए आम चुनाव के बाद अब सियासी दलों से लेकर जनता को जहां शुक्रवार को होने वाली मतगणना का इंतजार है, वहीं इससे पहले जिस तरीके से मतदाता पंजीकरण और मतदान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए, उससे जनता की मजबूत भागीदारी हुई।
लोकसभा चुनाव 2014 की मतगणना में अब तक आए रुझानों में भाजपा नीत एनडीए ने भारी बहुमत हासिल कर लिया है। लोकसभा चुनावों में मोदी की 'सुनामी' पर सवार भाजपा ने 30 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने दम पर बहुमत हासिल कर लिया है।
आम चुनाव 2014