एग्जिट पोल में पार्टी के लिए निराशाजनक तस्वीर सामने आने के बाद कांग्रेस ने गुरुवार को अपनी मीडिया टीम के साथ एक रणनीति पर गहन विचार विमर्श किया। इसी रणनीति के तहत पार्टी प्रवक्ता शुक्रवार को मतगणना के समय टीवी चैनलों के समक्ष अपनी प्रतिक्रिया देंगे।
लोकसभा चुनावों में भाजपा से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे पूर्व भाजपा नेता जसवंत सिंह ने कहा कि भाजपा में लौटना लोगों के साथ धोखा होगा।
भाजपा द्वारा भेदभाव का आरोप लगाये जाने के बीच मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने आज राजनीतिक दलों को संवैधानिक संस्थाओं पर विश्वास रखने को कहा।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को शांतिपूर्ण मतगणना सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं तथा सभी सात मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है जहां 20 हजार से अधिक ईवीएम हैं। शहर में मतगणना केंद्रों पर दो स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
भाजपा की ओर से नए सहयोगियों का स्वागत किए जाने का ऐलान किए जाने की पृष्ठभूमि में टीआरएस ने समर्थन को लेकर अपने विकल्प रखने का फैसला किया तो द्रमुक ने कहा कि वह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार को 2002 के ‘दंगो का दाग’ के कारण समर्थन नहीं करेगी।
चुनाव आयोग ने गुजरात में लोकसभा की 26 सीटों के लिए 27 केंद्रों पर होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली है। गुजरात से चर्चित उम्मीदवारों में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी शामिल हैं। मोदी जहां वडोदरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं वहीं आडवाणी गांधीनगर सीट से मैदान में हैं।
मतगणना से एक दिन पहले नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी ने गुरुवार को विश्वास जताया कि एक सामान्य से परिवार से निकलकर समाजसेवा में जाने वाले उनके बड़े भाई देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
नई लोकसभा के गठन की अधिसूचना जारी होने के बाद नवनिर्वाचित सांसदों के लिए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव करना सबसे पहला काम होगा।
लोकसभा चुनाव परिणाम आने के एक दिन पहले कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने गुरुवार को सुझाव दिया कि भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एकजुट होना चाहिए और नेता के रूप में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनना चाहिए।
महाराष्ट्र के सभी 48 लोकसभा क्षेत्रों में डाले गए मतों की गणना गुरुवार को सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच की जाएगी। इन लोकसभा सीटों से कुल 897 उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की है। राज्य के मुख्य निर्वाचन कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 40 मतगणना केंद्र होंगे। इनमें से 4 केंद्र मुंबई में होंगे।
पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटों के लिए मतगणना गुरुवार सुबह आठ बजे शुरू होगी जिसमें 472 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।
कर्नाटक में सत्ताधारी कांग्रेस को लोकसभा चुनावों में बड़ी जीत की उम्मीद है। कांग्रेस के भीतर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की स्थिति काफी हद तक राज्य में लोकसभा चुनावों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में आयोजित रात्रि भोज में राहुल गांधी के शामिल नहीं होने पर विपक्षी दलों ने कड़ी आलोचना करते हुए उन पर प्रधानमंत्री का ‘अपमान’ करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने हालांकि इसे खास महत्व नहीं देने का प्रयास करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री की ‘अनुमति’ से विदेश गए हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ता 16वीं लोकसभा चुनाव के बाद के सर्वेक्षणों से इस कदर उत्साहित हैं कि चुनाव के नतीजे आने से पहले ही उन्होंने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री घोषित कर दिया। मेरठ में जगह-जगह लगे मोदी के पोस्टरों पर भाजपा को अब सफाई देनी पड़ रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत का दावा कर रहे ‘एग्जिट पोल’ को गलत करार देते हुए गुरुवार को कहा कि यह शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक को चढ़ा का खेल मात्र है।
झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद पटाखे और मिठाईयों के साथ जश्न मनाने का मन बना लिया है। यह जानकारी एक विधायक ने गुरुवार को दी।
बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी के देश के अगले प्रधानमंत्री बनने की प्रबल संभावनाओं के बीच स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने अभी से ही उन्हें (मोदी) और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। गौर हो कि 16 मई यानी कल चुनाव नतीजों की घोषणा हो जाएगी और तमाम एक्जिट पोल बीजेपी के सत्ता में लौटने के रुझान दिखा रहे हैं।
एग्जिट पोल के नतीजों से उत्साहित बीजेपी में सरकार गठन को लेकर भारी मंथन हो रहा है जिसमें संघ भी कूद पड़ा है।
16वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित होने वाले सदस्यों के स्वागत में लोकसभा सचिवालय ने विशेष व्यवस्था की है। इसमें हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशनों से नवनिर्वाचित सदस्यों की अगवानी करने के साथ ही उनके ठहरने, पंजीकरण, पहचान पत्र समेत अन्य सुविधाओं की व्यवस्था कराना शामिल है।
भाजपा नेता एवं आवंला से सांसद मेनका गांधी ने पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की नदियों को जोड़ने वाली महत्वाकांक्षी योजना को ’बेहद खतरनाक’ करार देते हुए दावा किया है कि उन्होंने ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को इस काम से रोका था।
आम चुनाव 2014