भले ही लगभग सारे एक्जिट पोल इस लोकसभा चुनाव में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बहुमत की सरकार बनने की बात कह रहे हैं, लोकिन समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव अब भी तीसरे मोर्चे की सरकार बनने को लेकर आश्वास्त हैं।
एआईएडीएमके सुप्रीमो और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले गुरुवार को अपनी ही पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं।
भाजपा की चुनाव बाद रणनीति पर चर्चा करने वाली बैठकों के तहत पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नेता सुरेश सोनी से मुलाकात की।
अगली सरकार के गठन का फैसला करने के लिए नौ चरणीय लोकसभा चुनावों में पड़े मतों की शुक्रवार को गणना की जाएगी।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोन सिंह की फेयरवेल डिनर पार्टी में उनकी गैर मौजूदगी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि राहुल गांधी विदेशी हैं जो सिर्फ छुट्टियां मनाने के लिए ही भारत आते हैं।
एनडीटीवी-हंसा एक्जिट पोल में 543 सदस्यीय लोकसभा में राजग को 279 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है जबकि भाजपा अभी तक के सर्वोच्च 235 सीट तक पहुंच सकती है ।
सूत्रों के मुतबिक बीजेपी और आरएसएस का भी एक सर्वे सामने आया है। इसमें पार्टी ने खुद को 226 सीटें दी हैं और घटक दलों को मिलाकर ये सीटें पहुंच रही हैं 259 यानी बहुमत के आंकड़े से 13 कम ।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी मतगणना के एक दिन बाद काशी पहुंचेंगे।
एग्जिट पोल में बहुमत से उत्साहित बीजेपी के लिए पार्टी में वरिष्ठ नेताओं को दी जानेवाली भूमिका फिलहाल परेशानी का सबब बनती नजर आ रही है।
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में भले ही एक दिन बाकी हो लेकिन बीजेपी जीत की उम्मीद में लबालब है। वोटों की गिनती में अब सिर्फ एक दिन बचा है लेकिन मोदी की ताजपोशी की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है।
कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने बुधवार को मीडिया को अपनी पार्टी को `खत्म` लिखने के प्रति चेतावनी देते हुए कहा कि पहले की ही तरह यह फिर से ताकतवर बन उभरेगी।
एक्जिट पोल में संप्रग के खराब प्रदर्शन की संभावना जताने से बेपरवाह कांग्रेस अब भी राजग को सत्ता से दूर रखने और धर्मनिरपेक्ष दलों की मदद से अगली सरकार बनाने की संभावना तलाश रही है।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 10 साल का लंबा कार्यकाल खत्म हो रहा है। बुधवार रात कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनके सम्मान में एक भोज दिया।
केन्द्र में राजग को सरकार बनाने में मदद करने के लिए बीजद और अन्नाद्रमुक ने आज अपने विकल्प खुले रखने के संकेत दिये और इस बीच भाजपा ने कहा है कि वह राष्ट्र हित में किसी से भी सहयोग का समर्थन करेगी।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने लोकसभा चुनाव बाद विभिन्न टीवी चैनलों पर दिखाए गए ‘एक्जिट पोल’ को बेकार बताते हुए उसे अपने साथ-साथ सहयोगी दल कांग्रेस के खिलाफ एक साजिश करार दिया है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने आज कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राज्य में कांग्रेस को करीब 18 से 20 सीटें मिलेंगी।
चुनाव सर्वेक्षण में राजग के सत्ता में आने की भविष्यवाणी के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि उनकी पार्टी को सिरे से खारिज नहीं किया जा सकता और वह ‘धर्मनिरपेक्षता की राजनीति’ के लिए संघर्ष करती रहेगी चाहे वह सरकार बनाये या विपक्ष में बैठे।
एग्जिट पोल में राजग की जीत के अनुमान लगाए जाने के साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक होगी और लालकृष्ण आडवाणी सहित वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श के बाद ही उनकी भूमिका पर निर्णय किया जाएगा।
तमाम एग्जिट पोल में भाजपा नीत एनडीए की सरकार बनने के पूरे आसार बताए जाने के बाद भाजपा नेताओं की एक अहम बैठक गांधीनगर में चल रही है। इस बैठक में एनडीए की संभावित सरकार को लेकर अगली रणनीति पर चर्चा हो रही है।
केन्द्र में संभावित राजग सरकार को बाहर से समर्थन देने की संभावना को लेकर ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल आज भाजपा को संकेत देती नजर आयी।
आम चुनाव 2014