Last Updated: Thursday, March 15, 2012, 07:58
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अनुसार, 2011 की चौथी तिमाही में जहां जी-20 के देशों में समग्र विकास दर धीमी रही, वहीं भारत और इंडोनेशिया में मजबूत विकास दर देखी गई तथा अमेरिका की विकास दर में मामूली वृद्धि हुई। लेकिन यहीं पर चीन में विकास दर धीमी रही।