Last Updated: Saturday, October 27, 2012, 16:48
आस्ट्रेलिया की सिडनी सिक्सर्स टीम चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रविवार को न्यू वांडर्स स्टेडियम में घरेलू टीम हाइवेल्ड लायंस के सामने होगी। दोनों टीमें इस समय बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं, ऐसे में दोनों के बीच `कांटे की टक्कर` की उम्मीद है।