Last Updated: Thursday, June 28, 2012, 17:09
राष्ट्रपति चुनाव की किचकिच के बीच एनडीए के घटक दलों जेडीयू और बीजेपी की आपस में हुई झिक-झिक ने राजनीतिक चाट को और मज़ेदार बना दिया। ममता, मुलायम और प्रणब से सारा ध्यान हटा कर नीतिश ने मोदी की ओर मोड़ दिया। 2014 का होने वाला प्रधानमंत्री कौन होगा, किसको होना चाहिए इत्यादि-इत्यादि।