Last Updated: Friday, February 22, 2013, 15:00
पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने अपनी वाक्पटुता का फायदा उठाते हुए भाषण संबंधी अनुबंध किया है, जिसके तहत वह अपने हर भाषण के लिए 200,000 डॉलर लेंगी। विदेश मंत्री रहते हुए सालभर में उनकी जो तनख्वाह थी, यह उससे भी अधिक है।