Last Updated: Monday, December 23, 2013, 13:48
अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिकों की घुसपैठ, नत्थी वीजा, शरणार्थी और स्थायी आवास प्रमाणपत्र संबंधी मुद्दे किसी न किसी रूप में साल भर सुखिर्यों में बने रहे। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिक इस साल अगस्त में अरूणाचल प्रदेश के अंजवा जिले के चांगलगाम इलाके में भारतीय भूभाग में करीब 20 किमी अंदर आ गए और कुछ दिन रहे।