Last Updated: Saturday, September 29, 2012, 22:45
आर्थिक सुधारों की पटरी पर दौड़ रही यूपीए सरकार जहां आम जनता का भरोसा तोड़ने पर आमादा है, वहीं अपने फैसलों को पूरी तरह जायज ठहराने के लिए तर्कों और दलीलों का सहारा ले रही है। इन फैसलों को आम हित में साबित करने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी हर दिन अपनी कथनी को धार दे रही है, लेकिन वास्तव में आम हित और सरोकार की बात कहीं छिप सी गई है।