Last Updated: Sunday, January 13, 2013, 20:59
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने संघर्षरत सीरिया पर अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई करने की अपील की है। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान नात्सी सेना द्वारा यहूदियों के नरसंहार की स्मृति में न्यूयार्क में शनिवार को आयोजित समारोह में मून ने कहा कि नरसंहार, मानवता के खिलाफ अपराध, युद्ध अपराध आदि से अपने नागरिकों की रक्षा करना हर राज्य की सैद्धांतिक जिम्मेदारी है।