Last Updated: Friday, May 9, 2014, 23:23
सरकार प्रमुख शहरों में वाहनों के प्रदूषण में कमी लाने के लिए चालू वित्त वर्ष के अंत तक और 50 शहरों में यूरो-4 मानक के पेट्रोल व डीजल की आपूर्ति करेगी। वर्तमान में यूरो-4 या भारत-4 मानक के पेट्रोल व डीजल की आपूर्ति दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद और लखनउ सहित 26 शहरों में की जा रही है।