Last Updated: Wednesday, February 29, 2012, 16:30
राष्ट्रपति ही मंत्रिगणों की नियुक्ति करते हैं। वे राष्ट्रपति के समक्ष ही संविधान पालन की शपथ लेते हैं। शपथ लेने वाले ही शपथ तोड़ रहे हैं, चुनाव आयोग के प्रशासनिक अधिकारों व आचार संहिता को चुनौती द रहे है। चुनाव आयोग संविधान और कानून से प्राप्त अधिकारों का ही तो प्रयोग करता है। आदर्श चुनाव आचार संहिता संविधान और कानून का ही तो सार है।