Last Updated: Wednesday, April 10, 2013, 13:48
कनाडियन पोर्न स्टार सनी लियोन का आइटम सॉन्ग `लैला तेरी ले लेगी` के रिलीज होने के बाद से ही इंटरनेट पर इसकी काफी धूम मची है, इसका जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। हालांकि इस गाने के लिए सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है। सेंसर बोर्ड को इस गाने के कुछ बोल पर आपत्ति है, संभव है सेंसर बोर्ड इस पर कैंची चलाएगा।