Last Updated: Thursday, July 18, 2013, 09:05
दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश के छह दौर के बावजूद कई कालेजों में सीटें अब भी खाली हैं और बुधवार देर रात सातवीं कटऑफ सूची जारी की गई। पिछले वर्षों के विपरीत इस साल हंसराज, रामजस और कमला नेहरू कालेजों में सामान्य श्रेणी के लिए वाणिज्य में प्रवेश खुला है।