Last Updated: Friday, September 20, 2013, 13:48
यह महज दो महीने पहले की बात है, जब नजदीकी धार्मिक नगरी उज्जैन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई वाली जन आशीर्वाद यात्रा की महत्वाकांक्षी शुरूआत के दौरान भाजपा की चुनाव अभियान समिति के प्रमुख नरेंद्र मोदी का चेहरा होर्डिंग, बैनरों से गायब रहने की खबरें सुखिर्यां बनी थीं। लेकिन मोदी के भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित होने के बाद सूबे में सियासी समीकरण बदल गए और सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने ‘नमो’ मंत्र का जाप शुरू कर दिया है।